IND vs ENG : इंग्लैंड रवाना हुई ‘नई’ टीम इंडिया, एयरपोर्ट पर ऐसे स्पॉट हुए भारतीय क्रिकेट के भविष्य के सितारे, देखें Photos

India vs England: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम इंग्लैंड रवाना हो गई है. इंग्लैंड में भारतीय टीम को पांच टेस्ट मैच खेलने हैं. सीरीज का पहला टेस्ट मैच 20 जून को खेला जाएगा. यह टूर्नामेंट भारत के लिए काफी अहम है. क्योंकि इस टूर्नामेंट से भारत के विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का आगाज शुरू होगा.  शुभमन गिल भारत के नए टेस्ट कप्तान हैं.  टीम में अनुभव और युवाओं का मिश्रण देखने को मिल रहा है. भारत की टीम में  करुण नायर, साईं सुदर्शन और शार्दुल ठाकुर जैसे  खिलाड़ी शामिल हैं.  शुभमन गिल और मुख्य कोच गौतम गंभीर ने गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और उसके बाद टीम इंग्लैंड के लिए रवाना हो गई.  बीसीसीआई ने यात्रा पर गए खिलाड़ियों की तस्वीरें जारी की है.

Latest and Breaking News on NDTV

ये दिग्गज हुए इंग्लैंड रवाना, खिलाड़ियों का दिखा स्टाइलिश अंदाज

ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह के अलावा साईं सुदर्शन भी टीम के साथ रवाना हुए.रवींद्र जडेजा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज भी इंग्लैंड के लिए रवाना हो गए हैं. हालांकि टीम के साथ कुलदीप यादव की झलक नजर नहीं आई है. बता दें कि हाल ही में कुलदीप ने सगाई की है. उम्मीद है कि वो कुछ दिनों के बाद इंग्लैंड रवाना होंगे. अन्य खिलाड़ियों में आकाश दीप, अभिमन्यु ईश्वरन जैसे खिलाड़ी पहले से ही इंडिया ए दौरे के लिए इंग्लैंड में हैं. यशस्वी जायसवाल, करुण नायर, नितीश रेड्डी भी वर्तमान में इंडिया ए टीम का हिस्सा हैं. इनमें से नायर ने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ पहले अनऑफिशियल टेस्ट में शानदार दोहरा शतक लगाने में सफल रहे थे .

भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज शेड्यूल (India vs England Test Series Schedule) 

टेस्ट तारीख वेन्यू
पहला टेस्ट 20 जून से 24 जून हेडिंग्ले लीड्स
दूसरा टेस्ट 2 जुलाई से 6 जुलाई एजबेस्टन, बर्मिंघम
तीसरा टेस्ट 10 जुलाई से 14 जुलाई लॉर्ड्स, लंदन
चौथा टेस्ट 23 जुलाई से 27 जुलाई ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर
पांचवां टेस्ट 31 जुलाई से 4 अगस्त द ओवर, लंदन

इंग्लैंड दौरे के लिए 18 सदस्यीय भारतीय टीम: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, ऋषभ पंत (उप-कप्तान/विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), अभिमन्यु ईश्वरन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, करुण नायर, वॉशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव.

भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम: बेन स्टोक्स (कप्तान), शोएब बशीर, जैकब बथेल, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कार्स, सैम कुक, जैक क्रॉली, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, ओली पोप, जो रूट, जेमी स्मिथ, जोश टंग, क्रिस वोक्स.

Leave a Comment