Suspicious Death of B.Tech Student: मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले के ज्ञान गंगा इंजीनियरिंग कॉलेज के एक बीटेक प्रथम वर्ष छात्र की रहस्यमयी मौत से रविवार को हड़कंप मच गया. इंजीनियरिंग छात्र की लाश संदिग्ध हालत में पाई गई. परिजनों ने छात्र की मौत पर हत्या की आशंका जताई है और पुलिस से हत्या की दिशा में जांच की मांग की है.
ज्ञान गंगा इंजीनियरिंग कॉलेज के मृत बीटेक प्रथम वर्ष छात्र की पहचान प्रियांशु त्रिपाठी के रूप में हुई है. इंजीनियरिंग छात्र की संदिग्ध मौत को लेकर परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. उन्होंने छात्र के शव के पास से मिले सुसाइड नोट की हैंडराइटिंग और मोबाइल की जांच मांग की है.
ये भी पढ़ें-
‘मृत इंजीनियरिंग छात्र प्रियांशु त्रिपाठी ने आत्महत्या नहीं, बल्कि उसकी हत्या हुई है’
परिजनों का आरोप है कि मृत इंजीनियरिंग छात्र प्रियांशु त्रिपाठी की मौत आत्महत्या नहीं, बल्कि हत्या है. उन्होंने पुलिस से मृतक के.शव के साथ मिले सुसाइड नोट की हैंडराइटिंग और मोबाइल की जांच की मांग की है, ताकि दूध का दूध और पानी की पानी हो सके. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
मैहर निवासी छात्र जबलपुर के ज्ञान गंगा कॉलेज में एडमिशन लेकर पढ़ाई कर रहा था
रिपोर्ट के मुताबिक मृत इंजीनियरिंग छात्र प्रियांशु त्रिपाठी शास्त्री नगर स्थित महर्षि स्कूल के सामने किराए के मकान में रह कर पढ़ाई करता था. मैहर जिले के नादन करौंदी दुबे गांव निवासी प्रियांशु त्रिपाठी जबलपुर के ज्ञान गंगा कॉलेज में एडमिशन लेकर पढ़ाई कर रहा था.
मामले पर एएसआई पी.एल. बंसल ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट, सुसाइड नोट और मोबाइल जांच के आधार पर ही छात्र की मौत का असली कारण स्पष्ट हो सकेगा. उन्होंने आगे कहा कि पुलिस सभी पहलुओं पर बारीकी से जांच कर रही है.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट, सुसाइड नोट व मोबाइल जांच से स्पष्ट होगी छात्र की मौत की वजह
इंजीनियरिंग छात्र की मौत की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची तिलवारा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है. परिजनों ने मृत छात्र की हत्या की आशंका जताई है और हत्या की दिशा में जांच करने अपील की है.